सोमवार सऊदी में बिल्डिंग भयंकर आग लगने के कारण कई लोगों की मृत्यु की घटना सामने आ रही है। सऊदी की पूर्वी इलाके के घर में यह आग लगी जिसमें सात लोगों की जान चली गई। पीड़िता के अंकल के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सबसे पहले आज फोन के चार्ज में लगी थी जो देखते ही देखते भयानक होती चली गई।
पीड़िता की 72 घंटे के बाद होने वाली थी शादी
इसमें लोगों के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि पीड़िता की शादी 72 घंटे के बाद होने वाली थी जिससे पहले ही एक हादसा हो गया। आग फोन के चार्जर में लगी थी जो कि धीरे धीरे सोफा में फैल गया और फिर छत में हुए डेकोरेशन में भी आग लग गई।
बताया गया है कि इस हादसे में 6 भाई बहनों सहित एक भतीजे की जान गई है। इस हादसे में घायल हुई बच्चों की मां की स्थिति अब ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। माना जा रहा है कि खराब चार्जर के कारण यह हादसा हुआ होगा। चार्जर का खराब होना, ओवरहीटिंग होना या फिर लगातार इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है।