कुवैत में वीजा से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है ताकि वीजा उल्लंघन कर रहे आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सके। नियमों का उल्लंघन कर रहे आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की बात कही गई है। यह कहा गया है कि अगर किसी प्रवासी कामगार के द्वारा वीजा या कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े नियम का उल्लंघन किया जाता है तो उसपर कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
Visa से जुड़े उल्लंघन में करनी होगी शिकायत
इस बात की जानकारी दी गई है कि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कामगारों के द्वारा वीजा नियमों का उल्लंघन किया जाता है। इसके अलावा जिस कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कामगार को नौकरी दी गई रहती है उसका भी उल्लंघन किया जाता है। ऐसी स्थिति में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
वहीं नए नियम के अनुसार अगर कोई कामगार ऐसा करता है तो यह स्पॉन्सर की जिम्मेदारी है कि तुरंत इसकी शिकायत दर्ज़ कराएं। कामगार के द्वारा किसी भी सूरत में कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। वहीं स्पॉन्सर को भी कॉन्ट्रैक्ट का सम्मान कारण होगा।