आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्री देश के अलग अलग इलाकों सहित विदेश भ्रमण भी करते हैं। अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार फिर से आईआरसीटीसी के द्वारा CHRISTMAS SPECIAL SINGAPORE AND MALAYSIA EX LUCKNOW नामक टूर पैकेज लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से अलग अलग स्थानों पर घूम सकते हैं।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिनों का होगा। इसमें यात्रियों को सिंगापुर और मलेशिया घुमाया जाएगा। इस ट्रिप की शुरुआत लखनऊ से होने वाली है। 23 दिसंबर से यात्रियों के लिए इस यात्रा की शुरुवात हो जायेगी। इस ट्रिप के दौरान यात्रियों के रहने खाने और घूमने के लिए सारी व्यवस्था की जाएगी।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1864957579451076668?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1864957579451076668%7Ctwgr%5Eae9bfe634028cf514c21dd50be15040ae7a06c84%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-8974588381965719697.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html
यात्रियों को इसके लिए पेमेंट करना होगा। टिकट बुकिंग के दौरान सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,56,000 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,30,900 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,30,900 रुपये का भुगतान करना होगा।