815 कामगारों ने अपनी यात्रा स्थगित की
KUWAIT में Filipinos को विजिट वीजा जारी करने पर रोक लगा दिया गया है। इसी कारण कई कामगार जो कुवैत में आकर काम करना चाहते हैं उनके लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। Department of Migrant Workers (DMW) की रिपोर्ट के अनुसार 815 कामगारों को इस कारण अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी है।
कई तरह के कामगारों के रोजी रोटी पर प्रश्नचिन्ह
अधिकारियों के द्वारा वीजा स्थगित होने के बाद कामगारों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता सता रही है। नौकरी के लिए उनमें बेचैनी देखी जा सकती है। इन 815 पीड़ित कामगारों में 515 घरेलू कामगार और बाकी वेटर, वेंडर, नर्स और सेल्स के तौर पर काम करने वाले कर्मचारी हैं।
DMW की तरफ से इन कर्मचारियों की मदद की जाएगी
Secretary Susan Ople ने कहा है कि इन कर्मचारियों को फाइनेंस पैकेज और नौकरी की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि वह अपने परिवार का पेट पाल सकें। इसके अलावा प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी से भी बात की जाएगी ताकि वह इनकी नौकरी में मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि स्थिति को संभाला जा सकेगा।
पुराने कर्मचारियों पर नहीं लागू होगा वीजा सस्पेंशन का नियम
हालांकि, नए आवेदकों को वीजा देना बंद कर दिया गया है लेकिन राहत की बात यह है कि 270,000 OFWs जो पहले से ही कुवैत में काम कर रहे हैं उन पर इस नियम का कोई नकारात्मक असर नहीं होगा।