पूरी खबर एक नजर,
- 2 साल तक की बैन लग सकता है
- विजिट वीजा वालों को लौटना होगा अपने देश
2 साल तक की बैन लग सकता है
कुवैती अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे स्पॉन्सर को सजा दी जाएगी जो लोग विजिट वीजा पर आए थे लेकिन समय अनुसार वापस अपने देश नहीं लौटे। कहा गया है कि ऐसे स्पॉन्सर पर 2 साल तक की बैन लगाई जा सकती है।
14,650 विदेशी नागरिक विजिट वीजा कुवैत आए थे लेकिन वह वापस नहीं लौटे
अधिकारियों का कहना है कि मिली जानकारी के अनुसार तीन सालों में करीब 14,650 विदेशी नागरिक विजिट वीजा कुवैत आए थे लेकिन वह वापस नहीं लौटे।
कहा गया है कि ऐसे लोगों के लिए लगातार ग्रेस पीरियड दिया जा रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसी तरह के स्पॉन्सरशिप वीजा पर दो साल तक का बैन लग सकता है।