पूरी खबर एक नजर,
- वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट जरूरी
- ऐसे होती है टेस्ट की बुकिंग
वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट जरूरी
अबू धाबी में अगर कोई वीजा के लिए या वीजा के रिन्यूअल के लिए आवेदन देता हुआ तो उसे मेडिकल फिटनेस टेस्ट कराना अनिवार्य होता है। अबु धाबी के अधिकारियों के द्वारा मान्यता प्राप्त फिटनेस सेंटर में यह टेस्ट कराया जाता है।
क्यों कराया जाता है यह टेस्ट?
विदेश से अमीरात में काम करने आ रहे कामगारों को स्वस्थ होना जरूरी है और कुछ प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए जैसे कि Human Immunodeficiency Virus (HIV), Tuberculosis (TB), syphilis और Hepatitis B आदि।
कैसे करें टेस्ट बुकिंग?
आवेदक SEHA Visa Screening App के जरिए मेडिकल टेस्ट के लिए आवेदन दे सकते हैं। सबसे पहले ‘Seha Visa Screening’ अपने फोन में डाउनलोड करें। अपने email address, Emirates ID और mobile number से साइनअप करें।
फिर ईमेल और एसएमएस के द्वारा मिले ओटीपी को भरें। उसके बाद passport और visa page को अपलोड करें। रजिस्ट्रेशन के बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड के द्वारा साइन इन करें।
अब ‘Request appointment’ पर क्लिक करके अपना इलाका चुने। अपने सुविधा अनुसार registration centre चुने। फिर अपना UID number डालें। समय और तारीख चुनें। एसएमएस के द्वारा बुकिंग की पुष्टि की जायेगी। अप्वाइंटमेंट के समय आपका स्टेटस ग्रीन होना चाहिए।