प्रवासी कामगारों के खिलाफ जांच तेज
KUWAIT में अवैध प्रवासी कामगारों के खिलाफ जांच तेज हुई है और उन्हें गिरफ्तार कर उनके दूतावास भेजा जा रहा है ताकि उन्हें वापस उनके देश भेजा जा सके। Aljarida daily की रिपोर्ट के मुताबिक इसके कारण दूतावास में हद से ज्यादा कामगार जमा हो गए हैं। ऐसा कहा गया है कि कुवैत में सबसे ज्यादा काम का जिस देश से आते हैं उस देश की एंबेसी की बिल्डिंग महिला कामगारों से भर चुकी है।
कौन से कामगारों को दूतावास की बिल्डिंग में रखा जा रहा है?
दूतावास की बिल्डिंग में उनका वालों को रखा जा रहा है जो सुरक्षा अधिकारियों की जांच अभियान के द्वारा पकड़े गए हैं। इनमें वसारी कामगार शामिल है जो अपने नियोक्ता को छोड़कर भाग गया है या फिर नियोक्ता के साथ किसी तरह की लड़ाई में शामिल हैं।
इन सारी परेशानियों के कारण कामगारों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार महिला कामगारों की नियोक्ता के साथ मनमुटाव भी चिंता जा विषय है। इसके लिए भी समाधान जरूरी है।