KUWAIT में 283 non-Kuwaiti employees की सर्विस को किया गया टर्मिनेट
Ministry of Public Works के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 283 नॉन कुवैती कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया गया है। यह बताया गया है कि इन सभी कर्मचारियों को March 2020 से लेकर August 17, 2023 के बीच टर्मिनेट किया गया है। यह भी बताया गया है कि अब मंत्रालय में कुल 242 नॉन कुवैती कर्मचारी कार्यरत हैं।
समय समय पर किया जाता है टर्मिनेट
दरअसल कुवैत में Kuwaitization policy के तहत नॉन कुवैती कर्मचारियों को कई पदों से हटाया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक Kuwaitization का टारगेट सौ फ़ीसदी पूरा नहीं हो जाता है।
क्या है Kuwaitization policy?
Kuwaitization policy के तहत कुवैत में कुवैती कर्मचारियों को प्रवासियों के स्थान पर नौकरी की प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसी स्थिति में प्रवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अलग अलग सेक्टर में यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।