सऊदी अरब में काम करने वाले कामगारों के लिए सऊदी अरब के रियाद लेबर कोर्ट ने एक नया फैसला कंपनियों को दिया है. नए फैसले से सऊदी अरब में काम कर रहे प्रवासी कामगारों के लिए काफी मुश्किलों का समाधान मिल गया है.
सऊदी अरब लेबर कोर्ट का नया फैसला.
अब सऊदी अरब में काम करने वाले सारे कामगारों का कंपनियों के तरफ से सैलरी और बोना इत्यादि को कामगारों को देश छोड़ने या छुट्टी पर जाने के साथ-साथ काम छोड़ने के साथ ही मिल जाना चाहिए और साथ ही साथ सारे कंपनियों के द्वारा अपने कामगारों को एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी देना होगा ताकि उन्हें अन्य कंपनियों में आवेदन करने में आसानी हो.
Free होगा Saudi Experience Certificate.
कोर्ट ने सीधा कहा है कि दिया जाने वाला एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क कंपनियों के द्वारा व नहीं वसूला जा सकता है. यह सर्टिफिकेट कंपनी छोड़ने के आवेदन के साथ ही कामगारों को कंपनियों के द्वारा मुहैया कराया जाएगा ताकि वह नए नौकरी के लिए आसानी से आवेदन कर सकें.
Experience Certificate में लिखना होगा सब कुछ.
एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट में कामगार के कंपनी ज्वाइन करने का तिथि और कंपनी छोड़ने का तिथि के साथ साथ उसका काम और उसकी सैलरी हर हाल में लिखनी होगी.