गलत तरीके से काम करने वालों के खिलाफ होगी जांच
BAHRAIN में कामगारों के अवैध प्रैक्टिस के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अधिकारी को कहना है कि लेबर मार्केट में ऐसे कई कामगारों की जानकारी मिलती है जो अवैध तरीके से काम करते हैं या फिर जिनके पास कागजात नहीं होती इसके बावजूद भी गलत तरीके से काम करते हैं। इसी को लेकर Labour Market Regulatory Authority (LMRA) और आंतरिक मंत्रालय ने सामूहिक जांच अभियान के द्वारा अवैध कामगारों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
यहां चलाया गया है जांच अभियान
बताते चलें कि यह सारे जांच अभियान Muharraq Governorate, Northern Governorate और Southern Governorate में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में लेबर मार्केट और residency laws की जांच की जा रही है। मामले में पकड़े जा रहे आरोपियों को कानूनी कार्यवाही के लिए भेज दिया जा रहा है।
यहां कर सकते हैं शिकायत
मंत्रालय ने समाज में रहने वाले आम लोगों से भी इस अभियान में मदद मांगी है कहा गया है कि अगर आपके आसपास किसी तरह का अवैध लेबर प्रैक्टिस हो रहा है तो उसकी शिकायत के लिए मंत्रालय की वेबसाइट www.lmra.bh या कॉल सेंटर 17506055 में कॉल कर सकते हैं।