महाराष्ट्र सरकार के द्वारा युवाओं के लिए एक मददगार स्कीम लॉन्च किया गया है। इस स्कीम का नाम ‘Ladka Bhau Yojana’ है। इसकी मदद से युवाओं को रोजगार दिया जा सकेगा और इंडस्ट्री को भी योग्य युवा मिल सकेंगे। इसकी मदद से युवाओं को आर्थिक सहायता के साथ नौकरी भी प्रदान की जा रही है। आईए जानते हैं कि कौन से युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के चुने जाने के बाद 6 महीने की ट्रेनिंग कराई जाएगी।
कौन कर सकता है ‘Ladka Bhau Yojana’ में आवेदन?
इस स्कीम के लिए आवेदक का महाराष्ट्र का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक की उम्र 18 से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक का 12th Pass/ITI/Diploma/Graduation/Post Graduation का न्यूनतम क्वालिफिकेशन भी होना चाहिए। आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। आवेदकों को चुने जाने के बाद 6 हज़ार से लेकर 10 हज़ार तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
कौन से कागजात होंगे जरूरी?
आवेदक के पास आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, एज सर्टिफिकेट, ड्राईविंग लाइसेंस, Educational Qualification Certificate, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट पासपोर्ट और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए।