लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया दो स्क्रीन वाला लैपटॉप

विश्व प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने अपने नए लैपटॉप ‘Lenovo Yoga Book 9i’ को भारत में लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की खासियत है कि इसमें दो स्क्रीन होती हैं। लैपटॉप में 13th जेन का इंटेल कोर प्रोसेसर और 13.3-इंच OLED टच डिस्प्ले है, जिसमें 2.8K रिजॉल्यूशन है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई 6ई और थंडरबोल्ट 4 के साथ कई कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं।

स्पेशल ऑफर और डिस्काउंट

नए लैपटॉप की खरीददारी पर ग्राहकों को 20 हजार तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। लेनोवो योगा बुक 9आई की भारत में शुरुआती कीमत 2,24,999 रुपये है। लेनोवो चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है। खरीदार अपने पुराने लैपटॉप को नए मॉडल के साथ स्वैप करते समय 10,000 रुपये तक के प्रोडक्ट एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

दो स्क्रीन वाले Lenovo Yoga Book 9i की खासियत

इस डुअल-स्क्रीन लैपटॉप में सेंट्रल हिंज के साथ दो OLED डिस्प्ले लगे हैं, जो यूजर्स को फाइव-फिंगर मोशन के साथ कई काम करने की अनुमति देते हैं। इसके अलावा, लैपटॉप में एक फोलियो स्टैंड भी है, जो यूजर्स को लैपटॉप और टैबलेट मोड के बीच स्विच करने देता है।

Serving Arab, India Live News Updates since 2018. You can share your feedback, requests on gulfhindi@gulfhindi.com

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.