सऊदी में इनफ्लुएंसर मार्केट को बेहतर बनाने के लिए वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा नए नियमों की जानकारी ठीक है जिसमें बताया गया है कि सभी इनफ्लुएंसर को इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा। कई बार ऐसा देखने को मिलता है इंश्योरेंस के द्वारा कई तरह के नियमों का उल्लंघन किया जाता है। ऐसी स्थिति में इन लोगों पर कार्यवाही जरूरी है।
विजिटर वीजा पर सऊदी जा रहे हैं सेलिब्रिटी पर कसेगा शिकंजा
इस बात की जानकारी दी गई है कि ऐसे आरोपी पर कार्यवाही जरूरी है जो विजिटर विजा पर सऊदी जा रहे हैं और वहां बिजनेस कर रहे हैं। ऐसे लोगों के पास General Authority for Media Regulation के द्वारा जारी “Mouathaq” (trusted) licence होना चाहिए तभी वह इनफ्लुएंसर का काम कर सकते हैं।
नए नियम के मुताबिक के साफ-साफ कहा गया है कि विजिटर हो या फिर कोई निवासी सभी को लाइसेंस मिलने के बाद ही काम करने की अनुमति होगी। बिजनेस में legal advertising standards होने चाहिए ताकि समाज को किसी तरह का अनैतिक खतरा न हो। यानी कि एक इनफ्लुएंसर को सऊदी में काम करने के लिए “Mouathaq” licence होना चाहिए।