भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉलिसीधारकों को राहत देते हुए पूरे देश में ‘स्पेशल रिवाइवल कैंपेन’ शुरू किया है, जिसके तहत lapsed (बंद) हो चुकी पॉलिसियों को फिर से चालू किया जा सकता है। यह अभियान 18 अगस्त से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और पात्र व्यक्तिगत पॉलिसियों पर लागू होगा।
लेट फीस पर छूट
इस पहल के तहत, पॉलिसी पुनर्जीवित कराने पर 30% तक की लेट फीस छूट दी जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा ₹5,000 तय की गई है। वहीं, माइक्रो इंश्योरेंस योजनाओं पर 100% लेट फीस माफ की जाएगी।
पॉलिसी कब lapsed होती है?
बीमा पॉलिसी तब lapsed हो जाती है जब प्रीमियम तय समय या ग्रेस पीरियड (आमतौर पर 15 से 30 दिन) में जमा नहीं किया जाता। ग्रेस पीरियड खत्म होने के बाद प्रीमियम न देने पर पॉलिसी बंद हो जाती है।
lapsed पॉलिसी कैसे revive करें?
-
पॉलिसी को फिर से चालू कराने के लिए बकाया प्रीमियम और ब्याज जमा करना होगा।
-
प्रक्रिया पॉलिसी की शर्तों पर निर्भर करती है, जिसमें हेल्थ/इंश्योरेंस से जुड़े दस्तावेज और मेडिकल रिपोर्ट की आवश्यकता हो सकती है।
-
ग्राहक अपने LIC एजेंट, नज़दीकी शाखा या कस्टमर सर्विस विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
-
मेडिकल या अन्य रिपोर्ट की लागत पॉलिसीधारक को खुद वहन करनी होगी।
स्पेशल रिवाइवल कैंपेन की शर्तें
-
पॉलिसी पहली बार प्रीमियम न भरने की तारीख से 5 साल तक revive की जा सकती है।
-
केवल वे पॉलिसियाँ पात्र होंगी जो प्रीमियम भुगतान अवधि के भीतर हैं और परिपक्व (mature) नहीं हुई हैं।
-
LIC ने स्पष्ट किया है कि सामान्य मेडिकल और हेल्थ संबंधी नियम लागू रहेंगे, इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी।
एलआईसी का कहना है कि यह अभियान उन ग्राहकों की मदद के लिए शुरू किया गया है जो आर्थिक या व्यक्तिगत कारणों से समय पर प्रीमियम नहीं भर पाए। LIC ने कहा “पॉलिसी को चालू रखना बेहद ज़रूरी है ताकि पूर्ण बीमा लाभ मिल सके। पुरानी पॉलिसी revive करने से परिवार की वित्तीय सुरक्षा मज़बूत होती है”। ग्राहकों से अपील की गई है कि वे इस सीमित समय के अवसर का लाभ उठायें और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए: www.licindia.in या मुंबई स्थित एलआईसी केंद्रीय कार्यालय से संपर्क करें।




