एयर इंडिया ने लखनऊ से दुबई के बीच उड़ानें बढ़ा दी हैं। पहले जहां हफ्ते में तीन दिन फ्लाइटें थीं, अब इन्हें पांच दिन कर दिया गया है। एयर इंडिया की मंगलवार, शनिवार और गुरुवार को दुबई से लखनऊ के बीच फ्लाइट चल रही हैं।
वहीं, 11 दिसंबर से बुधवार, रविवार को भी उड़ान मिलेगी। सोमवार, शुक्रवार को सेवा बंद रहेगी। नई जुड़ी उड़ान आईएक्स 1174 दुबई से आएगी और यहां से आईएक्स 1193 बनकर जाएगी। वहीं, लखनऊ और दुबई के बीच एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लाई दुबई की उड़ानें हैं। स्पाइस जेट, गो एयर बुकिंग पर विमानों का संचालन कर रही हैं।
एयरपोर्ट पर लेने आने वाली टैक्सी पर पिकअप चार्ज
वहीं अमौसी एयरपोर्ट पर ओला, उबर, ऑटो, टैक्सी पर 50 रुपये का पिकअप चार्ज लगा दिया गया है। इसका भार यात्रियों पर पड़ रहा है, क्योंकि टैक्सी मालिक उनसे ही यह शुल्क वसूल रहे हैं। वहीं, अगर यात्री पिकअप चार्ज देने से मना करता है तो टैक्सी एयरपोर्ट नहीं आती है।
दो नवंबर से अमौसी एयरपोर्ट अडानी ग्रुप के हवाले हो गया है। अब यहां यात्रियों को लेने के लिए आने वाली कैब, ऑटो व टैक्सी से 50 रुपये पिकअप चार्ज लिया जा रहा है। हालांकि, निजी वाहन से किसी को लेने आने पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि 10 मिनट से ज्यादा समय लगने पर ही ओला, उबर व टैक्सी से यह पिकअप चार्ज लिया जा रहा है। हालांकि, इसका कहीं उल्लेख नहीं है।
GulfHindi.com