प्रयागराज जिले में एक घटना सामने आई है जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी लेकिन लोको पायलट की समझदारी के कारण लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह घटना झूसी क्षेत्र की है जब जब शुक्रवार शाम बनारस नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन (22345) के सामने अचानक एक व्यक्ति अपना मोटरसाइकिल खड़ा करके भाग गया।
ट्रेन के इंजन में फस गई थी बाइक हो सकता था बड़ा हादसा
इसके कारण वह बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई थी और दूर तक घिसटती रही। लेकिन समय रहते हैं लोको पायलट ने ब्रेक लगा दिया जिससे लोगों की जान बच गई। बताया गया है कि जब वह बाइक सवार पटरी पर कर रहे थे तभी ट्रेन आ गई और फिर वह पटरी पर ही बाइक छोड़कर भाग गए।
बाद में इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने ट्रेन की जांच की और करीब आधे घंटे के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जा सका। इस मामले में बाइक को जब्त कर लिया गया है और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गयाहै।