20 से भी ज्यादा प्रवासी निवेशकों को long-term residency visas दिया गया
बुधवार को ओमान में अलग अलग देशों के 20 से भी ज्यादा प्रवासी निवेशकों को long-term residency visas दिया गया। इस प्रोग्राम के जरिए उन निवेशकों को 5 से 10 साल के लिए वीजा दी जाएगी जो ओमान में निवेश करना चाहते हैं।
Ministry of Commerce, Industry and Investment Promotion ने Investor Residency Programme लॉच किया
ओमान न्यूज एजेंसी ने अपने बयान में बताया कि Ministry of Commerce, Industry and Investment Promotion ने Investor Residency Programme लॉच किया है, जिसके जरिए निवेशकों को long-term residency visas दिया जाएगा।