खबर की सत्यता की जांच के बिना उसे आगे बढ़ाने वाले लोगों के लिए चेतावनी
किसी भी खबर की सत्यता की जांच के बिना उसे आगे बढ़ाने वाले लोगों के लिए National Emergency Crisis and Disaster Management Authority (NCEMA) की तरफ से मंगलवार को चेतावनी जारी की गई है।
किसी भी तरह की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ही दी जाती है
NCEMA के प्रवक्ता Dr Taher Al Amiri ने बताया कि किसी भी तरह की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ही दी जाती है। इधर उधर से भेजी गई जानकारी फेक होती है।
टीकाकरण को लेकर वह कदम उठाए गए हैं जो सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है। उनका कहना है कि संयुक्त अरब अमीरात बड़े तौर पर अंतरराष्टरीय इवेंट का आयोजन करने में सक्षम है।
लोगों की जागरूकता पर भरोसा है
सभी लोगों से नियमों के पालन करने, कोरो ना टेस्ट करवाने और वैक्सीन लेने की अपील की गई है। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लोगों की जागरूकता पर भरोसा है। वहीं वायरस में काफी कमी दर्ज की जा रही है और यह लोगों की जागरूकता का ही नतीजा है।