सोशल मीडिया पर चल रहा है यह स्कैम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी फिलहाल सोशल मीडिया पर एक नए तरह का स्कैम चल रहा है जिससे लोग आसानी से इसके जाल में फंस जा रहे हैं। ‘Look who just died’ नामक यह स्कैम फेसबुक से चलकर अब व्हाट्सएप पर भी पहुंच चुका है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
अगर आपको भी इससे संबंधित किसी तरह का मैसेज आता है तो सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप फेसबुक सहित किसी भी तरह के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
किस तरह से किया जा रहा है यह स्कैम?
सोशल मीडिया पर हैकर्स के द्वारा एक मैसेज भेजा जा रहा है जिसमें कहा गया है कि आपका कोई करीबी मर चुका है। इस मैसेज में एक लिंक भी दिया जा रहा है। हड़बड़ी में कोई भी व्यक्ति इस खबर से परेशान होकर उसपर क्लिक कर दे रहा है।
लिंक पर क्लिक करते ही फेसबुक आईडी और पासवर्ड की मांग की जा रही है
पीड़ित जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं उनसे फेसबुक आईडी और पासवर्ड मांगा जाता है। आईडी और पासवर्ड डालते ही फेसबुक है हो जा रहा है। इसके बाद आरोपी हैकर्स DOB, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक डिटेल्स आदि पर्सनल इनफार्मेशन लेकर फ्रॉड कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक गंभीर अटैक बन चुका है और ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने 11.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा रुपए चुके हैं।
बचने के लिए क्या करें?
फेसबुक समेत व्हाट्सएप पर किसी तरह के अनजान मैसेज का रिप्लाई न करें। अनजान से बातचीत न करें। अगर कोई जबरदस्ती बात करने की कोशिश करे तो उसे ब्लैक कर रिपोर्ट करें। किसी के द्वारा भेजे गए लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें।