शनिवार को लखनऊ में एक बड़ा हादसा हो गया। आलमबाग रेलवे कॉलोनी में मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक रेलवे कॉलोनी में स्थित मकान की छत गिरने से परिवार की मृत्यु हुई है। मृतक परिवार में बच्चे पति-पत्नी सभी शामिल थे सभी की मौके पर मौत हो चुकी है।
- 40 वर्षीय सतीश चंद्र,
- 35 वर्षीय सरोजनी देवी,
- 13 वर्षीय हर्षित चंद्र,
- 10 वर्षीय हर्षिता, और
- 5 वर्षीय अंश शामिल थे।
पुलिस ने मलबे से शव को बाहर निकाल लिया है ।और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लेकिन पुलिस ने अभी सर्च ऑपरेशन जारी रखा है पुलिस के मुताबिक हो सकता है मलबे के नीचे किसी और के दबे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक परिवार के सभी लोगों की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन आलमनगर इंस्पेक्टर का कहना है।
मलबे की नीचे दबे पांच लोगों को निकाला गया है। जिनमें बच्चे भी शामिल है उनमें बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक सतीश चंद्र को आश्रित कोटे से रेलवे में नौकरी मिली थी। दरअसल मृतक सतीश चंद्र की मां रेलवे में एक कर्मचारी थी। जिनकी अभी कुछ समय पहले ही मौत हो गई । रेलवे कॉलोनी में मृतक सतीश चंद्र अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहा करते थे।
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए हादसे पर चिंता जताई ।मुख्यमंत्री ने मृतकों के लिए शोक व्यतीत किया। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया घायलों को तत्काल उचित उपचार दिया जाए। घायलों के ठीक होने की कामना ईश्वर से की योगी आदित्यनाथ ने । और मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को आदेश दिया कि राहत कार्य में तेजी लाई जाए।