राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में एक लड़की ने अपने ट्यूशन टीचर पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने और फिर दुष्कर्म करने का संगीन आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाए और फिर ब्लैकमेल कर लगातार यौन शोषण करता रहा।

लड़की ने आगे बताया कि इस दौरान जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसका अबॉर्शन करवा दिया। दोबारा प्रेग्नेंट होने पर जब लड़की ने उससे शादी करने की बात कही तो आरोपी ने पीड़िता की पिटाई कर दी। इस मामले में सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच जारी है।

लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके की एक युवती ने शांतिनगर निवासी हरिओम कुशवाहा के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज करवाया है। लड़की के अनुसार हरिओम ट्यूशन पढ़ाने उसके घर आता था। अक्तूबर 2018 में वह घर में अकेली थी। इस बात का फायदा उठाकर हरिओम ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने लगा। प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात करवाया। लड़की का आरोप है कि दोबारा गर्भवती होने पर हरिओम पर शादी का दबाव बनाया तो उसने पिटाई कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज हो गई है फिलहाल छानबीन की जा रही है।

Journalist from Noida. Covering Delhi, NCR and UP Updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *