food processing और logistics hub बनेगा श्रीनगर
Abu Dhabi-based LuLu Group के साथ जम्मू और कश्मीर सरकार ने एक memorandum of understanding (MoU) साईन किया है, जिसके तहत श्रीनगर में food processing और logistics hub शुरू होने जा रहा है।
युवाओं को नए रोजगार के अवसर
बताते चलें यह मेमोरेंडम Lt-Governor of Jammu and Kashmir Manoj Sinha और LuLu Group Chairman MA Yusuff Ali की मौजूदगी में साइन किया गया है। वहीं LuLu ग्रुप ने पहले ही भारत में ऑनलाइन शॉपिंग लॉन्च कर चुका है। इसके तहत युवाओं को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे।