उमराह और हज मंत्रालय ने दिया नया बयान
Saudi उमराह और हज मंत्रालय ने बताया है कि दूसरे उमराह के लिए तीर्थयात्रियों को पहले उमराह के दस दिन बाद अपॉइंटमेंट करना होगा। इस दौरान महामारी से जुड़े सभी नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
दूसरे उमराह को लेकर नई गाइडलाइन
बताते चलें कि मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि पहले उमराह के दस दिन बाद तीर्थयात्री दूसरे उमराह के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। यह प्रक्रिया Eatmarna और Tawakkalna एप्प के जरिए पूरी कर दी जाएगी।
सऊदी में अब Omicron को लेकर नियमों को टाइट कर दिया गया है। मस्जिद में पहले की तरह सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा।