MacBook best offers arrived at iDestiny: MacBook थोड़ा महंगा होने के बावजूद भी अपने प्रीमियम कारणों से आज भी सबसे सफल लैपटॉप में से एक है. इसके MacBook Air और MacBook Pro सबसे ज्यादा बिकने वाले मशीन हैं. अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो अभी खरीदना सबसे बेहतर है.

 

10 हजार का Instant Discount.

Apple के Authorised Dealer iDestiny  ने 30 नवंबर तक HDFC कार्ड धारकों को MacBook खरीदने पर Instant Discount 10000 रुपए का ऑफर दिया है. इस ऑफर के अलावा और भी कुछ ऑफर हैं जो इनके साथ जुड़ने के बाद डिस्काउंट काफी ज्यादा बढ़िया हो जाता है.

 

5 हज़ार का स्टोर Discount.

Apple के MacBook खरीदने के लिए स्टोर पर पहुंचने से 5000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है.

 

6% Student Discount.

Apple के पॉलिसी के अनुसार अगर आप Student हैं तो आपको अपना ID कार्ड मुहैया कराना होगा और उसके साथ ही 6% का Instant Discount मिलेगा.

Apple MacBook Air M2:

MRP: 1,19,000 Rs

Student Discount: 6000 (6% MRP)

HDFC Discount: 10,000 Rs

Best Price: 1,03,000 Rs

यह लैपटॉप आपको 18 घंटे का बैटरी बैकअप और इंटेल के चिप से 20 गुना ज्यादा स्पीड मुहैया कराता है.

 

Apple MacBook Pro M2

MRP 1,29,000 Rs

Student Discount: 6500 Rs

HDFC Discount: 10,000 Rs

Best Price: 1,14,500 Rs

यह लैपटॉप 20 घंटे का बैटरी बैकअप और इंटेल के चीफ से 20 गुना ज्यादा स्पीड मुहैया कराता है.

 

Flipkart और Amazon Offers

Flipkart और Amazon पर कार्ड ऑफर्स के तहत Macbook Air M2 1,04,000 रुपये और Macbook Pro M2 1,15,000 रुपये में उपलब्ध हैं. इसमें 5% MRP Discount और 10 हज़ार का स्टोर डिस्काउंट उपलब्ध हैं.

Note: स्टूडेंट डिस्काउंट और स्टोर ऑफर दोनों एक साथ लागू नहीं होते हैं इसीलिए हमने स्टूडेंट डिस्काउंट को कंसीडर किया है हालांकि जो लोग स्टूडेंट डिस्काउंट के तहत नहीं आते हैं उन्हें स्टोर ऑफर के तहत ₹5000 का डिस्काउंट मुहैया कराया जाएगा.

 

Tips: यह पूरा आर्टिकल Gulfhindi.com के संपादक Lov Singh के experience पर आधारित हैं. आप भी अपने शहर में iDestiny के स्टोर पर जा सकते हैं.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.