Kuwait Banking Association ने जारी किया अलर्ट
Kuwait में अभी फिलहाल बैंकिंग फ्रॉड को देखते हुए Kuwait Banking Association ने लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। कहा गया है कि प्रिंट, ऑडियो या विजुअल किसी भी माध्यम में बैंक के नाम या उसके ट्रेडमार्क से एडवरटाइजमेंट नहीं होना चाहिए। मंत्रालय ने इसके खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है।
सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से रहें सावधान
मिली जानकारी के अनुसार कई ऐसे मामले देखने को मिले थे जब बैंक का नाम इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किए गए थे जिससे कि ग्राहकों को फंसा कर उनके साथ लूटपाट की घटनाएं की जाती थी। यही वजह है कि अब उन सभी लोगों के खिलाफ चेतावनी जारी की गई है जो बैंक का नाम इस्तेमाल करके किसी तरह का प्रचार देते हैं।
दी जाएगी सजा
कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति बैंक का गलत इस्तेमाल करके किसी तरह का प्रचार करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा बैंक ने ग्राहकों को भी सुझाव दिया है कि वह उन सभी नियमों का पालन करें जो आपको फ्रॉड से बचाएं। सोशल मीडिया के द्वारा बैंक से संबंधित किसी जानकारी पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
बैंक ग्राहक रहें सावधान
ग्राहकों को अगर इससे जुड़े मैसेज, कॉल आए हैं तो उन्हें समझदारी दिखानी चाहिए और इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बैंक अधिकारियों के द्वारा कभी भी किसी कस्टमर को फोन नहीं किया जाता है।