Made-in-India Elevate: होंडा कंपनी ने ऑफिशियली मेड-इन-इंडिया एलीवेट एसयूवी को साउथ अफ्रीका में लॉन्च कर दिया है। यह मिड-साइज एसयूवी साउथ अफ्रीका के अंदर 2 ट्रिम कम्फर्ट और एलिगेंस में ऑफर की जाएगी।
Made-in-India Elevate: साउथ अफ्रीका में धूम मचाएगी
भारत में बनने के बाद यह एसयूवी अब साउथ अफ्रीका में धूम मचाएगी। इसके अंदर वही पावरट्रेन ऑप्शन दिया गया है, जैसा भारतीय मार्केट में ऑफर किया जाता है। साउथ अफ्रीका में इसकी कीमत लगभग 15.92 लाख से शुरू होती है।
ADAS नहीं दिया जाएगा
डिजाइन के मामले में कोई भी मेजर बदलाव नहीं हुआ है। सिमिलर ही डिजाइन दिया जाएगा जैसा भारतीय मार्केट वाले मॉडल में मिलता है। इसमें 6 एक्सटीरियर पेंट ऑफर किए जाएंगे। लेकिन ADAS टेक्नोलॉजी ऑफर नहीं की जाएगी।
केबिन में मिनिमल चेंज
जो साउथ अफ्रीका में एलीवेट लॉन्च हुई है, उसके केबिन में मिनिमल चेंज हुए हैं। जैसे कि ब्लैक कलर लेथरेट सीट मिलेगी, इसके साथ ही 8-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जो कि भारत में 10.25-इंच का था, 6 स्पीकर जैसे फीटर मिलेंगे।