Made-in-India Jimny: मारुति सुजुकी कंपनी की ऑफ रोड गाड़ी सुजुकी जिम्नी का 5 डोर वर्जन साउथ अफ्रीका में बहुत जल्द लांच किया जाएगा और यह भारत में ही बनाई जाएगी और इसे साउथ अफ्रीका के लिए एक्सपोर्ट किया जाएगा। इस गाड़ी को नया आर्मी ग्रीन कलर भी ऑफर किया गया है, साउथ अफ्रीका मार्केट के लिए।
Made-in-India Jimny 5 डोर के साथ यह गाड़ियां भी बिक रही है
यह गाड़ी साउथ अफ्रीका में लॉन्च होने के बाद कंपनी की जो दूसरी गाड़ियां है जो साउथ अफ्रीका में बेची जाती है उनमें मारुति सुजुकी सेलेरियो, मारुति सुजुकी इको, मारुति सुजुकी डिजायर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी इग्निस, मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति सुजुकी सियाज, मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति सुजुकी Fronx, मारुति सुजुकी XL6, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और मारुति सुजुकी ब्रेजा भी शामिल है।
साउथ अफ्रीका के लिए तैयार है
मारुति सुजुकी कंपनी की Jimny के मामले में जो 3 डोर वर्जन है उसे मारुति ने इंटरनेशनल मार्केट के लिए एक्सक्लूसिवली बनाया था और इसके साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है कि मेड-इन-इंडिया 5 डोर वर्जन साउथ अफ्रीका के लिए तैयार है एक्सपोर्ट करने के लिए, यह गाड़ी साउथ अफ्रीका में डेब्यू करेंगी और इस गाड़ी को नया कलर भी ऑफर किया गया है।
इंटीरियर और एक्सटीरियर में नहीं होंगे बदलाव
साउथ अफ्रीका में जो Jimny 5 डोर वर्जन बेची जाएगी, उसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कोई भी बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेगा। बस एक कलर के सिवाय, साथ ही में जो इंडियन कार मार्केट में Jimny का 5 डोर वर्जन बेचा जाता है वही स्पेसिफिकेशन के साथ यह साउथ अफ्रीका में बेची जा सकती है।