महिलाओं के लिए इस बचतपत्र में निवेश करना बेहतर
अगर आप अपनी पत्नी, बहन या मां के लिए फिक्स डिपॉजिट का प्लान बना रहे हैं तो सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए शुरू किए गए नए सम्मान बचत प्रमाणपत्र में निवेश कर सकते हैं। दरअसल इसमें रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है इसलिए इसमें निवेश करना बेहतर है।
बैंक और पोस्ट ऑफिस की स्कीम से अधिक मिलता है ब्याज दर
पता चले कि इस बचत पत्र में निवेश करने वाली तो अधिक फायदा इसलिए भी मिलेगा क्योंकि यहां बैंक और पोस्ट ऑफिस के मुकाबले अधिक ब्याज दे दिया जा रहा है। Mahila Samman Saving Certificate की केंद्रीय बजट में घोषणा की गई थी। इसी शुक्रवार से लागू कर दिया गया है और महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) को दो साल के लिए पेश किया जाएगा।
इसमें कितना कर सकते हैं जमा
इस योजना में बेहद ही मामूली रकम से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें 1 हज़ार रुपए से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि जमा की जा सकती है। दो साल के बाद यह मैच्योर हो जायेगा। इसपर निवेशक को 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा।
आप चाहे तो अपनी बेटी के लिए भी इस स्कीम के तहत खाता खोल सकते हैं। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक खाता खोला जा सकता है। ध्यान रहे कि मैच्योरिटी के पहले खाता बंद नहीं किया जा सकता है।