भारत में रेलवे टिकट बुकिंग के दौरान आपको लोअर बर्थ या साइड लोअर बर्थ का चाहत जोर रहता होगा लेकिन रेलवे ने अब नए नियम को लागू कर दी है जिसके तहत लोअर बर्थ की अलॉटमेंट बदल दी गई है. ए विस्तार से जानते हैं लोअर बर्थ को लेकर जारी हुए नए नियम के बारे में.
पहली वरीयता में केवल इनको मिलेगा Lower Seat
रेलवे के द्वारा किए गए नए संशोधन में 45 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को अब सीट चुनाव नहीं करने पर भी लोअर बर्थ दिया जाएगा. इसके साथ ही दिव्यांग जनों को लोअर बर्थ का हक दिया गया है और उन्हें हर हाल में निचला सीट ही उपलब्ध कराया जाएगा.
निचला सीट का हक अपने साथ नवजात शिशु और दूध पीने वाले बच्चों को ले जाने वाले महिलाओं को भी वरीयता से दिया जाएगा.
अगर आपको किसी भी प्रकार से निचला सीट नहीं मिला है और आप ऊपर चढ़ने में असमर्थ है तो ऐसी स्थिति में आप रेलवे को ट्वीट कर सकते हैं या उसकी जानकारी दे सकते हैं अथवा आप अपने टीटी से सीट बदलने की दरख्वास्त कर सकते हैं.