महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड में हुए 150 करोड़ रुपये के फ्रॉड के समाचार ने बाजार में उतार-चढ़ाव ला दिया है। नॉर्थ ईस्ट रीजन की शाखा में हुआ यह धोखाधड़ी कंपनी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है। इसके चलते कंपनी ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे टाल दिए हैं और आज होने वाली बोर्ड बैठक को भी टाल दिया है।
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिटेल वाहन लोन से जुड़ा धोखाधड़ी का मामला पकड़ा गया है, जिसमें केवाईसी दस्तावेजों की जालसाजी शामिल थी। इस फ्रॉड की अनुमानित राशि 150 करोड़ रुपये तक हो सकती है। कंपनी इस मामले की जांच कर रही है और इस पर डेवलपमेंट की सूचना जल्द ही दी जाएगी।
महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर भी इस समाचार के चलते 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 279 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के दिसंबर तिमाही में 623 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया था। इस दौरान कंपनी की आय 4,100 करोड़ रुपये रही थी।
इस घटना से बाजार में अविश्वास फैल गया है और निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। कंपनी की तरफ से जल्द ही इस मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निवेशकों को भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।