महिंद्रा कंपनी ने अपने बोलेरो को और नए अंदाज में भारतीय सड़कों पर लॉन्च किया है और इसकी कीमत महज 7.85 लाख रुपए रखा है. कंपनी ने कुल अपने नए बोलेरो MaXX Pickup के 12 वर्जन लॉन्च किए हैं. 7.85 लाख रुपये से शुरू होकर इसकी कीमत हैं 10.33 लाखों रुपए तक हैं.
Mahindra & Mahindra launch all-new Bolero MaXX Pik-Up range, starting at a price of Rs 7.85 Lakh
नई बोलेरो मैक्स पिकअप डीजल के साथ-साथ सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध रहेगी. कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल करने के लिए महिंद्रा खुद कई आकर्षक फाइनेंस स्कीम प्रस्तुत करेगी. शोरूम से यह गाड़ी महज ₹24999 के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकेगा.
इस बार की नई बोलेरो मैक्स पिकअप कई आधुनिक फीचर के साथ आई है जिसमें मोबाइल ऐप से जियो फेंसिंग इत्यादि की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे गाड़ियों को एक खास क्षेत्र से बाहर जाने पर इंजन को बंद किया जा सकेगा.
कंपनी ने दावा किया है कि 50 से ज्यादा स्मार्ट फीचर इस बार बोलेरो के साथ लॉन्च किए गए हैं जिससे लोगों को अपने गाड़ियों के बेहतर मैनेजमेंट और ज्यादा मुनाफे मिलेंगे.