रेसिंग और काफी स्टाइल में आगे माने जाने वाली और लंबे समय से सड़कों पर राज करने वाली TVS APACHE मोटरसाइकिल को लेकर कंपनी ने नया ऑफर जारी कर दिया है. नए ऑफर के तहत अगर आपके पास महज ₹21999 है तब भी आप जा गाड़ी आसानी से अपने साथ शोरूम से ले जा सकते हैं.
Downpayment Offer लगाया शोरूम ने.
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने सबसे चर्चित रेसिंग और स्टाइलिश मोटरसाइकिल Apache RTR 160 पर ऑफर जारी करते हुए न्यूनतम डाउन पेमेंट को महज ₹21999 कर दिया है. इसके आगे की रकम टीवीएस शोरूम के भीतर ही कई बैंकों के लोन विभाग के द्वारा दिए जाएंगे जिसमें खुद TVS Credit भी फाइनेंस करेगा.
₹2999 के EMI से शुरु हो जाएगी गाड़ी.
लंबे समय तक फाइनेंस कराने पर या मोटरसाइकिल आसानी से ₹2999 के मासिक किश्त पर ले जा सकेंगे। गाड़ी खरीदते समय आपको 5 साल तक के लिए मासिक किस्त की अवधि तक दी जाएगी। आसान ईएमआई के वजह से इस गाड़ी को कोई भी अपने साथ ले जा सकेगा।