जब से भारतीय मार्केट में स्कॉर्पियो ने क़दम रखा है तब से लेकर अब तक किया कई लोगों का सबसे पसंदीदा गाड़ी रहा है। है महिंद्रा ने एक स्कॉर्पियो के कामयाबी को देखते हुए इसका नया वर्जन लॉन्च किया था जिसका नाम Mahindra Scorpio-N आ रखा था ।यह गाड़ी बाज़ार में आने के साथ ही ज़बर्दस्त तरीक़े से छाया गई है और अभी भी ख़रीदने के लिए लंबी लाइनें लगी हुई है क्यों की गाड़ियों की डिलीवरी वेटिंग पीरियड के हिसाब से हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा जांच एजेंसी ANCAP ने महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को शून्य रेटिंग दी है। इसमें कई सारे जरूरी फीचर्स भी उपलब्ध नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इसी साल इसे लॉन्च किया गया था। पहले इसे 5 स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन अब यह शून्य रेटिंग है। महिंद्रा ने इस पर अपनी प्रतिबद्धता जताई है और बताया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा मानकों के अनुरूप इसे बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं।

बयान के मुताबिक, स्कॉर्पियो मॉडल में ड्राइवर निगरानी प्रणाली (driver monitoring system), गति सीमा के बारे में बताने वाली प्रणाली (speed limit information) और बच्चों की मौजूदगी पता करने वाली प्रणाली उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसके अलावा ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम और लेन सपोर्ट सिस्टम न होने का भी जिक्र किया गया है. एएनसीएपी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजार में उपलब्ध वाहनों की सुरक्षा रेटिंग तय करने वाली स्वतंत्र इकाई है.

 

20 लाख रुपया तक के रेंज में ख़रीदी जाने वाली इस गाड़ी के सुरक्षा मानकों से जुड़ी हुई यह जानकारी अब बाज़ार में आयी है तो लोगों में हंगामा मच गया है। यह सच में एक विचारनीय विषय हो गया है कि इतनी महँगी गाड़ी ख़रीदने के बावजूद भी अगर इनके ने इस सुरक्षा मानक इतना घटिया निकले हैं तो लोगों को निस्संदेह अपनी यात्राओं पर सोच विचार करना पड़ेगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment