सोशल मीडिया के हर मैसेज का न करें भरोसा
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे सभी तरह के मैसेज से बचकर रहने की जरूरत है। अगर आपके पास सोशल मीडिया के जरिए कोई मैसेज आता है तो तुरंत उसे पर यकीन करने की बजाय सावधानी से काम लेना जरूरी है। दुनिया के सभी देशों में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं।
इसी तरह की एक साइबर अपराध मामले में सऊदी नागरिक को लोग अभियोजन ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है।
आरोपी ने फैलाई थी अफवाह
अपनी जांच में अधिकारियों ने पाया कि पीड़ित ने मेडिकल से जुड़े अफवाह को फैलाया था। इसके लिए आरोपी ने अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल किया था। आरोपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगा है।
नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति गलत मैसेज फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गलत मैसेज फैलाने वाले आरोपी पर 100,000 riyals का जुर्माना और 1 साल जेल की सजा सुनाई जायेगी।