Mahindra THAR: अगर आप महिन्द्रा कंपनी की ऑफरोडिंग SUV थार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि इस गाड़ी का जो वेटिंग पीरियड है, वह 1 साल तक बढ़ गया है। लेकिन रिसेंटली न्यूज़ से ऐसा पता चला है कि कंपनी की फाइव-डोर थार गाड़ी 15 अगस्त को अनवील की जाएगी, तो आप थ्री-डोर Thar के बजाए फाइव-डोर Thar को कंसिडर कर सकते हैं।
Mahindra THAR में सब से ज्यादा 1.3 साल तक का वेटिंग पीरियड है
महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी का बेंगलुरु के अंदर कुछ वेरिएंट में सब से ज्यादा 1.3 साल तक का वेटिंग पीरियड है और दूसरे वेरिएंट में कम वेटिंग पीरियड है, तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप से कॉन्टैक्ट करके इस गाड़ी के वेटिंग पीरियड के बारे में जान सकते हैं और यह वेटिंग पीरियड कलर, वेरिएंट और लोकेशन-टु-लोकेशन भी वैरी करेगा।
कीमत 10.54 लाख से शुरू होती है
इंडियन कार मार्केट में महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 10.54 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख से शुरू होती है। महिन्द्रा कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 1497cc से लेकर 2184cc का इंजन मिलता है। 116 से लेकर 150 bhp की पावर मिलती है।
15 kmpl तक की माइलेज हैं
यह गाड़ी अभी सिर्फ फोर-सीटर सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है। और इस गाड़ी में रियर-व्हील ड्राइव और 4X4 ड्राइव ड्राइव मिलता है। 15 kmpl तक की इस गाड़ी की माइलेज हैं, यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल फ्यूल टाइप में ऑफर की जाती है। जल्द ही इस गाड़ी का फाइव-डोर वर्जन भी इंडियन कार मार्केट में अनवील किया जाएगा।