Mahindra Upcoming 4 EV SUVs: साउथ अफ्रीका केपटाउन में हुए महिंद्रा के इवेंट में महिंद्रा ने ग्लोबल पिकअप ट्रक, फाइव डोर थार इलेक्ट्रिक कांसेप्ट के साथ-साथ अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUVs के बारे में भी जानकारी दी है। 2026 तक महिंद्रा की 4 इलेक्ट्रिक कार इंडियन कार मार्केट में लॉन्च होगी।
Mahindra Upcoming 4 EV SUVs के नाम ये होंगे
ऐसा भी एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि महिंद्रा स्कार्पियो और महिंद्रा बोलेरो का भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट कंपनी की तरफ से लांच किया जाएगा और इन इलेक्ट्रिक SUVs का नाम है XUV.e8, XUV.e9, BE.05 और BE.07 हो सकता है, इन इलेक्ट्रिक कार की कीमत अभी कंपनी ने नहीं बताई है।
0 से 80% सिर्फ 30 मिनट में चार्ज
इसके साथ ही जो स्कॉर्पियो का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा, उसका नाम Scorpio.e और बोलेरो का इलेक्ट्रिक वर्जन का नाम Bolero.e होगा, इनमें 79kWh का बैटरी बैक मिलेगी, जो 0 से 80% सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी, महिंद्रा ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि इन गाड़ियों में 3 अलग मोटर यूज की जाएगी।।