Mahindra XUV.e8 EV: महिंद्रा कंपनी अपनी अपकमिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ी को इंडियन रोड पर पिछले कई महीनों से लगातार टेस्ट कर रहा है और टेस्टिंग के दौरान इन गाड़ियों की कई स्पाई इमेज सामने भी आई है और अब कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी XUV.e8 की नए स्पाई शॉट सामने आए है।
Mahindra XUV.e8 EV: इंटीरियर में ये फीचर्स मिलेंगे
इस गाड़ी की लेटेस्ट स्पाई इमेजेस से जो डिटेल सामने निकल कर आई है, वह इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के केबिन की है, जिसमें रिवील होता है कि नया टू-स्पोक डिजाइन वाला स्टेरिंग व्हील मिलेगा और साथ में ड्राइवर डिस्प्ले भी दिख रही है, जोकि फुली डिजिटल होने की उम्मीद है और जो सेंटर कंसोल है, वह XUV700 की तरह लग रहा है।
कीमत 21 लाख से लेकर 30 लाख के बीच हो सकती है
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी दिसंबर 2024 वाले महीने में डेब्यू कर सकती है और इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी टाटा मोटर की हरीयर के इलेक्ट्रिक वर्जन को कड़ी टक्कर देगी और इसके साथ ही इस गाड़ी की कीमत 21 लाख से लेकर 30 लाख के बीच हो सकती है।