Mahindra XUV700: महिंद्रा कंपनी की तरफ से यह प्रीमियम मिडसाइज SUV इंडियन कार मार्केट में ऑफर की जाती है और इस गाड़ी की लोकप्रियता इतनी है कि, अभी भी इसका वेटिंग पीरियड 1 साल से ऊपर तक है और इस गाड़ी की फैन फॉलोइंग बहुत है और अब एक ओनर, जिनका नाम कुलदीप सिंह है उनकी गाड़ी को आग लग गई चलते-चलते जयपुर हाईवे पर लेकिन सौभाग्य से इस घटना में कोई भी चोटिल नहीं हुआ, जितने भी गाड़ी में लोग सवार थे वह सभी बिल्कुल सुरक्षित हैं।
Mahindra XUV700 Caught Fire Video
Thank You Mahindra For Risking My Family's Life With Your Most Premium
Product (XUV700).
The Car Catches Fire While Driving On Jaipur Highway.
The car did not overheat, smoke came in the moving car, then it caught fire.@anandmahindra @MahindraRise @tech_mahindra @ElvishYadav pic.twitter.com/H5HXzdmwvS— Kuldeep Singh (@ThKuldeep31) May 21, 2023
Price & Engine
महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी के बेस वेरिएंट कीमत ₹14 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 26.18 लाख से शुरू होती है (ex-showroom) और यह गाड़ी 5 और 7 सीटर कंफीग्रेशन के साथ आती है आपको इस गाड़ी में 2 लीटर का टर्बो-पैट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है।
Safety Features & Rivals
कार मार्केट में सेगमेंट इस गाड़ी के जो सबसे बड़े राइवल है वह होंडा अल्काजार, टाटा सफारी, टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर प्लस और एमजी हेक्टर है, इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए आपको 7 एयरबैग दिए गए हैं EBS के साथ ABS और ADAS (advanced driver-assistance systems) फीचर भी दिया गया है