Mahindra XUV700: अगर आप महिंद्रा की XUV700 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। क्योंकि भारत के अंदर जितने भी कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट यानी कि CSD में यह गाड़ी अब खरीदने के लिए उपलब्ध हो गई है।
Mahindra XUV700: 2.05 लाख बचा सकते हैं
इससे पहले महिंद्रा थार भी CSD में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गई थी। इस गाड़ी की कीमत पर कस्टमर को अब 28 के बजाय 14% जीएसटी (GST) ही देना होगा। इस गाड़ी पर एक्स-शोरूम के मुकाबले में आप 2.05 लाख रुपये बचा सकते हैं।
17 Kmpl की माइलेज देगी
महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी में 1999cc से लेकर 2198cc का दमदार इंजन मिलेगा। यह 5,6 और 7-सीटर सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। गाड़ी में FWD और AWD ड्राइव टाइप भी दिया गया है। यह SUV एक लीटर तेल में 17 Kmpl की माइलेज देगी।
सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग
सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है।