Anand Mahindra: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में इंडिया टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान का डेब्यू हुआ। उन्होंने उस टेस्ट सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया। जिसके चलते कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने सरफराज खान को थार गाड़ी गिफ्ट की।
Anand Mahindra: गाड़ियां गिफ्ट करतें रहते है
आनंद महिंद्रा स्पोर्ट्स पर्सन और एथलीट को अपनी एसयूवी गाड़ियां गिफ्ट करते रहते हैं। इसके बारे में सरफराज ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा फैंस को बताया। उन्होंने इस तोहफे के लिए कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा को शुक्रिया कहा।
कीमत 11.25 लाख से शुरू
महिंद्रा थार की प्राइस रेंज बेस वेरिएंट के लिए 11.25 लाख से शुरू होती है। वहीं टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 17.60 लाख से शुरू है। यह कंपनी की तरफ से पेट्रोल और डीजल इंजन ऑफर में की जाती है। गाड़ी भारत के अंदर ऑफ रोडिंग के लिए फेमस है।
कमाल के फीचर दिए गए हैं
थार में कुछ कमाल के फीचर दिए गए हैं। जैसे की 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, हैलोजन हेडलाइट एलइडी डीआरएल के साथ, मैन्युअल AC, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।