कपड़े, जूते और मेकअप के सामान चुराने का आरोप लगा
एशियाई मूल की एक प्रवासी पर अपने मालिक की बेडरूम से कपड़े, जूते और मेकअप के सामान चुराने का आरोप लगा है। दुबई क्रिमिनल कोर्ट के मुताबिक इंसान को अपने अलमीरा में कई दिन तक रखे हुई थी।
उन्होंने जब उसे खोल कर देखा तो वह दंग रह गए
आरोपी एक-एक करके सामान चुराती थी ताकि उस पर कोई शक ना हो। लेकिन एक दिन उसके मालिक जब इंस्टाग्राम चला रहे थे तब उन्होंने उसके नाम से मिलाजुला एक अकाउंट देखा। उन्होंने जब उसे खोल कर देखा तो वह दंग रह गए कि वह उनकी मेड का था और उसने उनके पत्नी की कपड़े, जूते पहले हुए थे यहां तक कि वह फोटोस भी उन्हीं के घर के हॉल में लिए गए थे।
आरोपी में अपने सारे गुनाह कुबूल कर लिया है
तब उन्होंने यह बात अपनी पत्नी को बताया। जब पत्नी ने अपना अलमीरा चेक किया तो वहां से कुछ सामान गायब मिला। तब वह तुरंत जाकर मेड का अलमीरा चेक करने लगी। वहां पर उन्हें सारा सामान मिल गया। उसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। आरोपी में अपने सारे गुनाह कुबूल कर लिया है।