हर रोज जांच किया जा रहा है
दुबई में अधिकारियों के द्वारा प्रवासियों निवासी को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। Dubai Economy, Dubai Municipality और Dubai Tourism के द्वारा हर रोज जांच किया जा रहा है ताकि कोई भी नियमों का उल्लंघन ना कर पाए।
पब्लिक प्लेस पर ज्यादा लोगों को एक जगह इक्कठा होने की जरूरत नहीं
किसी भी समारोह या पब्लिक प्लेस पर ज्यादा लोगों को एक जगह इक्कठा होने की जरूरत नहीं है। Dubai के Supreme Committee of Crisis and Disaster Management के हवाले से कहा गया है कि शादी और पार्टी में सिर्फ नजदीक के लोगों को ही अाने की अनुमति दी गई है।
गैर जरूरी सर्जरी रोकने का आदेश
सामाजिक दूरी का पालन करना, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग करना आदि जैसे नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी है। बताते चलें कि अस्पतालों और क्लीनिक में गैर जरूरी सर्जरी को रोक दिया गया है।