इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यात्री के पास 240 grams सोना बरामद किया गया है। आरोपी के पास सोने की चेन बरामद की गई है जो वह बड़े हो शातिर तरीके से तस्करी की कोशिश कर रहा था।
22 वर्षीय भारतीय यात्री को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस मामले में एक 22 वर्ष से भारतीय की गिरफ्तारी की गई है जो कि राजस्थान का रहने वाला है। वह दोहा से दिल्ली आया था। यह घटना 11 दिसंबर 2024 की है। उसके बैग के जांच के दौरान X-rays की मशीन में कुछ संदिग्ध दिखा था जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी सऊदी के दोहा से आया था।
बड़े शातिर तरीके से सोने की तस्करी की कोशिश की गई
बताते चलें कि आरोपी यात्री ने टॉफी रैपर्स के अंदर ही गोल्ड चैन छिपाकर रखा था। उसे देखने में लग रहा था कि वह चॉकलेट है लेकिन जांच में पता चला कि वह सोना है। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी नए तकनीक से लैस रहते हैं और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1867173391448289359?t=E8FK6Huvi7Bix1iIDMhi0A&s=08