बम से उड़ानें की दी गई थी धमकी
मुंबई एयरपोर्ट पर विमान को बम से उड़ानें की धमकी दी गई थी। इस मामले में धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया युवक बेंगलुरु का रहने वाला है और उसका नाम विलास है। आरोपी ने 24 फरवरी 2024 को मुंबई एयरपोर्ट पर बम से उड़ने की धमकी दी थी।
आरोपी ने कॉल कर यह बताया था कि QP 1376 फ्लाईट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस विमान में करीब 167 यात्री सवार थे। धमकी मिलते ही तुरंत जांच शुरू कर दी गई और चारों तरफ चेकिंग की गई।
आरोपी को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ
जांच के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी भी उसी फ्लाईट से जाने वाली थी लेकिन वह लेट हो गई थी इसलिए उसने धमकी भरा कॉल किया था। वह नहीं चाहता था कि उसके टिकट के पैसे बर्बाद हो। आरोपी को दो दिन की हिरासत में रखने के बाद मंगलवार को जमानत दे दी गई है।