बहरीन में सोने के दुकानदार के साथ फ्रॉड के आरोप में एक 22 वर्षीय व्यक्ति को 5 साल जेल की सजा सुनाई गई है। BenefitPay app के जरिए उस आरोपी ने कई लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
2,000 Bahraini Dinars का लगाया गया है जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि आरोपी पर पांच अलग-अलग मामलों में एक-एक साल जेल की सजा सुनाई गई है। आरोपी पर 2,000 Bahraini Dinars का जुर्माना भी लगाया गया है। गुरुवार को लोक अभियोजन के द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। कोर्ट के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी ने पेमेंट नहीं किया था बल्कि केवल पेमेंट का नाटक किया था।
आरोपी ने 3,000 dinars की ठगी की थी। Capital Governorate Police ने तुरंत ही जांच शुरू कर दी थी जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकती है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में रेफर कर दिया गया था जिसके बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है।