दुबई के Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा यह घोषणा की गई है कि Al Jamayel Street Development Project का सारा काम पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार को आईटीआई के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कॉरिडोर पर सभी काम को पूरा कर दिया गया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत 4 ब्रिज का निर्माण किया गया है
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस प्रोजेक्ट के तहत चार ब्रिज का निर्माण किया गया है जो कि 2,874 metres तक फैला हुआ है। इस ब्रिज पर 17,600 vehicles का संचालन प्रति घंटे के हिसाब से किया जा सकता है। इस रोड पर स्ट्रीट लाइटिंग, ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, रेनवाटर ड्रेनेज नेटवर्क के साथ इरिगेशन सिस्टम का सारा काम पूरा कर दिया गया है।
इस प्रोजेक्ट की मदद से यात्रियों का ट्रैफिक टाइम Al Jamayel Street से Sheikh Mohammed bin Zayed Road जाने में 40% तक कम किया जा सकेगा। वहीं इस ट्रैवल टाईम 20 मिनट से घटाकर 12 मिनट कर दिया जाएगा।