सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि मक्का के Grand Mosque में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास चाकू था और वह मंगलवार को asr prayers के बाद terrorist groups के सपोर्ट में नारे लगा रहा था।
लोगों को मस्जिद की पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए
मक्का पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मस्जिद की सुरक्षा अधिकारियों ने उसे तुरंत पकड़ा गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही पूरी हो चुकी। Sheikh Abdul Rahman का कहना है कि लोगों को मस्जिद की पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
पूरे सऊदी अरब में इस मामले को लेकर काफी रोष व्यक्त किया गया है और कहा गया है कि इतने पवित्र स्थल पर इस तरह की की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. यह जगह आस्था और ऊपर वाले को याद करने वाला है ऐसी जगह पर ऐसे कृत्य काफी शर्मनाक है.
मौके पर माहौल अफरा-तफरी का था जिसके वजह से मक्का पुलिस बंदर घोषणा पड़ा और घुस कर इन्हें गिरफ्तार करना पड़ा.