बेगुनाह पाया गया तब उसे SR98,000 का मुआवजा दिया गया
सऊदी में एक ड्रग केस में एक व्यक्ति गलत तरीके से फंस गया। बाद में जब उसे बेगुनाह पाया गया तब उसे SR98,000 का मुआवजा दिया गया है। बेगुनाह होने के बावजूद भी वह ड्रग केस में 130 दिन हिरासत में था।
पहले उस व्यक्ति को एक ड्रग केस में हिरासत में लिया गया था
बताते चलें कि पहले उस व्यक्ति को एक ड्रग केस में हिरासत में लिया गया था। वह व्यक्ति narcotics के साथ गिरफ्तार किया गया था। फिर जांच के बाद उसे बेगुनाह पाया गया जिसके बाद सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने उसे SR98,000 मुआवजा देने का आदेश दिया है।