महाराष्ट्र में एक व्यक्ति से लाखों रुपए की लूट की गई है
OTT platforms में से लोकप्रिय Netflix का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र में एक व्यक्ति से लाखों रुपए की लूट की गई। Cyber crime तेजी से बढ़ रहे हैं। मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में 73 वर्षीय व्यक्ति ने फ्रॉड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह Netflix subscription रिन्यू करने की कोशिश कर रहा था तभी उसके साथ यह घटना हुई।
जब वह Netflix subscription रिन्यू करने की कर रहा था तभी उसे उसे एक ईमेल प्राप्त हुआ
मिली जानकारी के अनुसार जब वह Netflix subscription रिन्यू करने की कर रहा था तभी उसे उसे एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल के साथ एक लिंक था जिसपर उसने क्लिक कर दिया और credit card details भर दिया ताकि ट्रांजेक्शन पूरा हो जाए। जब उससे क्रेडिट कार्ड डिटेल भरने के लिए कहा गया तो उसने एक मिनट भी नहीं सोचा और सारी जानकारी भर दी।
अकाउंट से कट गए Rs 1.22 lakh
इसके बाद उसके फोन पर One Time Password (OTP) आया जिससे Rs 1.22 lakh रुपए के ट्रांजेक्शन की अनुमति मांगी गई थी। पीड़ीत ने Rs 1.22 lakh रुपए पर ध्यान नहीं दिया और ओटीपी भर दिया जिसके बाद उसके अकाउंट से Rs 1.22 lakh रुपए कट गए।
जब उस व्यक्ति को ऑटोमैटिक बैंक कॉल आया, यह पुष्टि करने के लिए कि वह ट्रांजेक्शन उसी ने किया है तब कही जाकर उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है।