Mivi Model E smartwatch को भारत में लॉन्च
गुरुवार, 1 दिसंबर को Mivi Model E smartwatch को भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी के वेबसाइट Mivi और फ्लिपकार्ट पर मौजूद है। Telangana-based company के द्वारा बनाया गया यह स्मार्टवॉच 6 शेड में मौजूद है। 1.69-inch HD touchscreen, 120 sports mode और सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक काम करने वाली कुछ खूबियां इस स्मार्टवॉच में होगी।
6 कलर ऑप्शन में है मौजूद
बताते चलें कि इसे बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी के वेबसाइट Mivi और फ्लिपकार्ट से इसे Rs. 1,299 में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टवॉच Pink, Blue, Red, Grey, Green, और Black कलर में मौजूद है। इस स्मार्टवॉच को music control, dial selection, message push, alarm clock, photo control, और weather information के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्मार्टवॉच 120 different sports mode और 28 अलग अलग भाषाओं को सपोर्ट करता है।
यह है खासियत
इस स्मार्टवॉच में 1.69-inch HD cutting-edge display, 200mAh lithium polymer battery दी गई है। इसे 1.5 घंटे में फूल चार्ज किया जा सकता है और यह 7 दिन तक सिंगल चार्ज पर काम कर सकता है और 20 दिन तक चार्ज रह सकता है। यह Bluetooth 5.1 को सपोर्ट करता है, स्टेप्स काउंट के लिए sports a G-sensor है। यह sleep, heart rate, blood pressure, oxygen saturation, और exercise data का ध्यान रखता है। Mivi Health app का इस्तेमाल करके इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।